जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने की अपने मेडल लौटाने की पेशकश, विनेश फोगाट ने कहा – इतनी बेइज्जती तो कर दी हमारी
नई दिल्ली | दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे शीर्ष भारतीय पहलवानों ने अब अपने पदक और विभिन्न संगठनों से प्राप्त सम्मान लौटाने की पेशकश की है.
पहलवानों ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी कि वह उनको मिले पदक और सम्मान वापस कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने बुधवार रात को उनके साथ दुर्व्यवहार किया और वह इससे बहुत आहत है. इसलिए वो अब अपने पदक और सम्मान लौटा देंगे.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में था और उसने महिला पहलवानों से दुर्व्यवहार किया.
सम्मान लौटाने की पेशकश करते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा, ”जब वह (पुलिसकर्मी) हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे थे तो क्या यह नहीं देख पा रहे थे कि पहलवान भी पद्मश्री पुरस्कार विजेता हैं.”
उन्होंने कहा, “अगर पहलवानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो हम पदकों का क्या करेंगे? यहां सिर्फ मैं नहीं था, साक्षी (मलिक) भी बैठी थीं. हम सामान्य जीवन जीएंगे और सभी पदक और पुरस्कार लौटा देंगे.”
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगाट ने कहा, “सारे ले जाओ (पदक ले जाओ). इतनी बेइज्जती तो कर दी हमारी. कुछ भी छोड़ा नहीं.”
विनेश के आगे कहा, “…कृपया प्रधानमंत्री से बात कराएं. गृह मंत्री से हमें फोन करने के लिए कहें. हमें न्याय दिलाएं. हम अपना करियर और जीवन दांव पर लगा दिया है.”
आईएएनएस