बिकरू कांड: विकास दुबे की 67 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
418
The Hindi Post

बिकरू कांड के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके परिवारजनों की 67 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।

एसपी (पुलिस अधीक्षक) आउटर (कानपुर) की रिपोर्ट पर कानपुर नगर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है।

यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत की गई है। कानपुर नगर डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि यह वही चल-अचल संपत्तियां है जिनका अर्जन अवैध रूप से किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि, यह संपतियाँ कानपुर नगर, कानपुर देहात और लखनऊ में स्थित है। इन सभी संपत्तियों को जल्द ही कुर्क किया जायेगा। इन संपतियों का आंकलन किया गया है जिसमें इसकी कीमत लगभग 67 करोड़ आकी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब्त की गई इन संपतियों में विकास दुबे की पत्नी, मां और दोनों बेटों की संपत्ति भी शामिल है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post