कितनी है प्रियंका गांधी और उनके पति की संपत्ति?, जानकारी आई सामने

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. प्रियंका गांधी के हलफनामे के अनुसार, उनकी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास कुल 88 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड जिला कलेक्टर के समक्ष नामांकन के तीन सेट दाखिल किए. इस दौरान प्रियंका गांधी और उनके पति की संपत्ति के बारे में जानकारी उनके द्वारा दाखिल हलफनामे में दी गई. यह देश में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य आवश्यकता है.

प्रियंका ने अपने नामांकन हलफनामे में खुलासा किया कि उनकी संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपये की है, जिसमें शिमला के पास 5.64 करोड़ रुपये की कीमत का 12,000 वर्ग फीट का फार्महाउस और आठ लाख रुपये की होंडा सीआरवी कार शामिल है. अन्य संपत्तियों में 2.24 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड के अलावा 1.16 करोड़ रुपये के आभूषण शामिल हैं. इसके अलावा वह अपने भाई और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी के साथ महरौली में 2.10 करोड़ रुपये की कृषि भूमि का सह-स्वामित्व रखती हैं. उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में 46.39 लाख रुपये से अधिक की आय घोषित की थी और इसमें किराये की आय के अलावा बैंकों से ब्याज और अन्य निवेश शामिल हैं.

प्रियंका गांधी के पति के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. इनमें कुछ कंपनियों में भागीदारी के अलावा वाहन भी शामिल हैं.

यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है. लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से उनके भाई राहुल गांधी जीते थे. वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी चुनाव जीते थे. उन्होंने अंततः वायनाड सीट खाली कर दी और कांग्रेस ने उपचुनाव में यहां से प्रियंका गांधी को टिकट दे दिया.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!