क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने सेल्फी देने के इंकार किया तो लोगों के एक समूह ने उनके दोस्त की गाड़ी पर बोला हमला
मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह FIR बुधवार को दर्ज की गई.
इंडिया टुडे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, “शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, पहले शॉ को ले जा रही कार पर बेसबॉल बैट से हमला किया गया. फिर आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी”.
घटना के बाद, ओशिवारा पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं (143, 148,149, 384, 437, 504, 506) के तहत मामला दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. तभी अज्ञात लोग उनके पास आए और सेल्फी क्लिक करने की रिक्वेस्ट करने लगे. शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी क्लिक करवा ली. इसके बाद यही लोग दोबारा लौट कर आए और पृथ्वी शॉ से फिर से सेल्फी क्लिक कराने का आग्रह किया. इस बार शॉ ने सेल्फी क्लिक करवाने से मना कर दिया. पर वो नहीं माने. इसके बाद पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और उनकी शिकायत कर दी.
मैनेजर ने इन लोगों को होटल से जाने जाने को कहा. इस घटना से वो सभी गुस्से में आ गए और जैसे ही शॉ और उनका दोस्त खाना खाकर होटल से बाहर निकले उन्होंने बेसबॉल बैट से बीएमडब्ल्यू गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. यह गाड़ी, पृथ्वी शॉ के दोस्त की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क