वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

सुपौल | लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है. यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक पीआरएलएन हाई स्कूल (रतनपुर) में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे. सुपौल डीएम के निर्देश पर शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!