राष्ट्रपति कोविंद एम्स रेफर किए गए

File Image/IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आगे के इलाज के लिए शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई गई है। भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, “आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है।”

उन्हें सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था।

अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति, की हालत अब स्थिर है।

अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “उनकी नियमित जांच हो रही है और ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी हालत स्थिर है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!