अस्पताल ने जिस नवजात को मृत घोषित कर डिब्बे में बंद कर उसे सौंपा था घरवालों को उसके शरीर में हो रही थी हलचल

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक बच्ची का रविवार को जन्म हुआ. कुछ समय बाद डॉक्टरों ने नवजात को एक डिब्बे में बंद करके परिवार वालों को सौंप दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने परिवार वालों को बताया कि नवजात की मृत्यु हो गई है. पहले तो घर वाले हैरान रह गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि बच्ची पैदा होने के बाद जीवित नहीं बची. पर दुखी मन से वह घर लौट गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब परिवार वालों ने घर आकर डिब्बा खोला तो देखा बच्ची तो जीवित है. उसमें हलचल हो रही है. वो यह देख कर भौचक्के रह गए. तुरंत ही वो अस्पताल लौट आए. उन्होंने डॉक्टरों को बच्ची के जीवित होने की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले तो बच्ची को एडमिट नहीं किया गया पर बाद में उसको भर्ती किया गया. बच्ची की सांसे चल रही थी. परिवार ने बच्ची को एडमिट नहीं करने पर हंगामा भी किया.

प्राप्त जानकारी में मुताबिक, बच्ची का जन्म समयपूर्व हो गया था. महिला को गर्भावस्था के २३वें हफ्ते में ही प्रसव हो गया. इस घटना के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची को डिब्बे में हिलते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो, बच्ची के घर वालों ने ही रिकॉर्ड किया था. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया इसको वायरल होने में देर नहीं लगी.

एलएनजेपी के एमडी सुरेश कुमार ने एशियन न्यूज इंटरनेशनल को बताया, “विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम इस बच्ची की देखभाल कर रही है. हमने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “भ्रूण में कोई हलचल नहीं थी, बाद में स्त्री रोग टीम ने हमें बताया कि हलचल हो रही थी इसलिए हमने उसे वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!