सरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों की मां बनी प्रीति ज़िंटा

The Hindi Post

एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा और उनके पति जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) सरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए है.

उन्होंने सोशल मीडिया से जरिये अपनी ख़ुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया. उन्होने अपने बच्चों के नामो की भी घोषणा की.

प्रीति ने इस बारे में ट्वीट किया, “.. मैं आप सबके के साथ एक ज़बरदस्त न्यूज़ शेयर करना चाहती हूँ. जीन और मैं बहुत खुश है.. हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चो जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते है.”

उन्होंने आगे लिखा कि, “हमारी इनक्रेडिबल जर्नी (incredible journey) का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया.

प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!