अभिनेत्री डॉ प्रिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन, आठ महीने की थी गर्भवती

The Hindi Post

मलयालम टीवी अभिनेत्री डॉ प्रिया का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 35 साल की थी और आठ महीने की गर्भवती थी. डॉक्टर नवजात शिशु को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल नवजात आईसीयू में है. डॉ प्रिया की मौत से दो दिन पहले ही एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की मौत की चौंकाने वाली घटना हुई थी.

एक्टर किशोर सत्या ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लोगों को यह दिल दहला देने वाली खबर दी. उन्होंने लिखा, ”मलयालम टेलीविजन क्षेत्र में एक और अप्रत्याशित मौत. डॉ प्रिया का कल हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह आठ महीने की गर्भवती थी. उनको कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी. उनका बच्चा आईसीयू में है.”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ”रोती-बिलखती मां अपनी इकलौती बेटी की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही है. प्रिया से प्यार करने वाले उनके पति नन्ना दुखी हैं. प्रिया पिछले छह महीने में कही नहीं गई. कल रात अस्पताल जाते समय मन में उदासी उमड़ पड़ी. आप उन्हें सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे? भगवान ने उन मासूमों पर, जो आस्तिक हैं, यह क्रूरता क्यों दिखाई?”

डॉ प्रिया मलयालम टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती थी. वे ‘करुथामुथु’ में अपने रोल से खासी लोकप्रिय हुई थी. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वह एक डॉक्टर भी थी.

बता दे कि सोमवार को लोकप्रिय मलयालम टीवी और फिल्म अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन तिरुवनंतपुरम में अपने फ्लैट में मृत मिली थीं. वे 35 साल की थीं. वे अपने एक्टर पति मनोज के साथ एक फ्लैट में रहती थीं. उसी फ्लैट में उनका शव लटकता हुआ मिला था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!