अमेरिका : फिर भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई तीव्रता और अब….,VIDEO

Earthquake Depositphotos_108522578_s-2019 (1)

सांकेतिक तस्वीर | हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

भारत समेत पूरी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. कई जगहों पर भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है. भूकंप की इन घटनाओं ने आम लोगों के मन में खौफ भर दिया है. अब अमेरिका के अलास्का राज्य में भी भयानक भूकंप के झटकों से हिल गया है. भूकंप के बाद क्षेत्र के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

अमेरिकी राज्य अलास्का में भूकंप की घटना भारतीय समयानुसार गुरुवार 17 जुलाई को देर रात 2 बजकर 7 मिनट पर हुई है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है जो कि काफी शक्तिशाली स्तर का भूकंप माना जाता है. इस भूकंप का केंद्र अलास्का प्रायद्वीप में 36 किलोमीटर भीतर था.

अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे के बाद अलास्का प्रायद्वीप के मध्य में पोपोफ़ द्वीप पर सैंड पॉइंट के पास आया है. 7.3 तीव्रता के भूकंप की घटना के बाद तटीय अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

भूकंप आने का कारण धरती के भीतर मौजूद  टेक्टोनिक प्लेट्स का टकराना होता है. आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं. हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं. इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं. यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!