लखनऊ: खुदाई में निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

लखनऊ | याहियागंज के भीम नगर इलाके में एक घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा एक मटका मिला है. इस बरामदगी की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस बारे में पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी.

सभी लोग हैरान थे कि चांदी के इतने सारे सिक्के कहा दबे थे और इनके बारे में इससे पहले क्यों नहीं पता चला. फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद, एरिया में हलचल मच गई. सभी लोग मौके पर पहुंच कर देखना चाहते थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक घर में खुदाई का काम कर रहे थे. इस घर का रेनोवेशन चल रहा है. इस खुदाई के दौरान, मजदूरों को 129 चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला.

अपर डीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था, तभी एक मटका मिला.

उन्होंने कहा, “पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है. चांदी के इन सिक्कों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाएगा.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!