खराब गुणवत्ता वाली सड़क का वीडियो आया सामने, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने दिए जांच के आदेश
ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में फैले भ्रष्टाचार का एक वीडियो सामने आया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 में अभी हाल फिलहाल में बनाई गई सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सड़क की खराब गुणवत्ता को दिखाया गया है. हालत यह है कि यह सड़क हाथ से ही उखड़ जा रही है.
इस वीडियो के सामने आते ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने एक जांच कमेटी का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर दो व तीन में खराब गुणवत्ता की रोड बनने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने तीन सदस्यीय समिति बना दी है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Residents of Sector 2, Greater Noida scrapping off the newly built road. Residents claimed that they had complained to the Greater Noida Authority during the construction , however they did not listen to them. pic.twitter.com/x1uLe5VFZV
— Anjali singh (@scrible_anjali) December 2, 2022
सोशल मीडिया के जरिए शिकायत आई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के बी व डी ब्लॉक और सेक्टर दो के एफ ब्लॉक की सड़कें कुछ दिन पहले ही बनी थी अब उखड़ने लगी हैं. सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सलिल यादव ने दो वरिष्ठ प्रबंधकों व कंसल्टेंट एजेंसी राइट्स के डीजीएम की संयुक्त समिति बना दी है. समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आईएएनएस I