ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने लिया हिरासत में

The Hindi Post

पुणे (महाराष्ट्र) | पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा एमडी खेडकर की मां मनोरमा दिलीप खेडकर को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड कस्बे से हिरासत में लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को कथित तौर पर उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाती नजर आ रही थी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मनोरमा रायगढ़ जिले के महाड कस्बे के पास एक होटल में छिपी हुई थी. यहां से पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया.

मनोरमा को पौड़ ले जाया जा रहा है जहां पिछले शुक्रवार को किसान पंढरीनाथ पासलकर ने शिकायत दर्ज कराई थी.

लोगों के भारी आक्रोश के बीच पौड़ पुलिस ने मनोरमा के खिलाफ पासलकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इसके बाद से मनोरमा कही छुपी हुई थी और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

इसके बाद, पुणे के पुलिस आयुक्त ने हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए मनोरमा को नोटिस भेजा.

दो दिन पहले (16 जुलाई) मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) ने पूजा खेडकर को आईएएस-प्रोबेशनर के पद से हटा दिया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!