आपस में भिड़ गए पुलिस कांस्टेबल: पहले हुई मुक्केबाजी और फिर लाठी-डंडे से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

बिहारशरीफ | बिहार के नालंदा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. हुआ ये कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के पास दो पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए. दोनों के बीच जमकर लात-धूंसा चला. डंडा से भी एक-दूसरे पर प्रहार किया गया.

मुख्य सड़क पर ही दोनों पुलिसकर्मी आपस में मारपीट कर रहे होते है. भीड़ लग जाती है. इस बीच कोई शख्स घटना का वीडियो बना के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो जब जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

बताया जाता है कि पुलिस के दोनों जवान 112 आपातकालीन सेवा में तैनात हैं. दोनों में अवैध वसूली करने के बाद राशि बंटवारे को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई तो बीच सड़क पर ही दोनों भिड़ गए.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!