पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी को 150 बार किया फोन, किसी कॉल का महिला ने नहीं दिया जवाब, 230 KM सफर कर आया और कर दी पत्नी की हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी को 150 बार फोन किया. जब पत्नी ने उसके फोन का जवाब नहीं दिया तो वह बौखला गया. वह लगभग 230 किमी का सफर कर उसके मायके पहुंचा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने भी कीटनाशक पी लिया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. यह सनसनीखेज घटना सोमवार को हुई.

बता दे कि इस हैवानियत को अंजाम देते समय, पुलिस कांस्टेबल जिसका नाम किशोर डी हैं को अपने बच्चे की जरा भी चिंता नहीं सताई. दरअसल, महिला ने हाल में ही बच्चे को जन्म दिया था. कांस्टेबल को अगर अपने बच्चे की चिंता होती तो वह शायद इस घटना को अंजाम नहीं देता.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर डी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था. इसी के चलते उसने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल कांस्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

जो जानकारी निकल के सामने आई हैं उसके मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर कुछ बहस हुई थी. इसके बाद प्रतिभा रोने लगी. प्रतिभा की मां ने उसे फोन न उठाने के लिए कहा. बताया जा रहा हैं कि किशोर डी ने पत्नी को 150 बार कॉल की पर किसी भी कॉल का जवाब नहीं मिला. इसके बाद किशोर डी चामराजनगर शहर से 230 किमी का सफर तय कर होसकोटे पहुंचा था और उसने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

पुलिस ने बताया कि किशोर ने पहले कीटनाशक खाया और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर प्रतिभा की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का कहना हैं कि किशोर डी को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किशोर की मां दहेज को लेकर उनकी बेटी को परेशान कर रही थी. फिलहाल पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं.

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!