एक्ट्रेस ने तंजानिया के NRI पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने शुरू की जांच

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

मुंबई में एक एक्ट्रेस/मॉडल ने तंजानिया के रहने वाले एक एनआरआई बिजनेसमैन पर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप करने का आरोप लगाया है. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में एनआरआई बिजनेसमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

34 वर्षीय एक्ट्रेस ने पिछले हफ्ते 41 वर्षीय एनआरआई बिजनेसमैन वीरन पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने इसमें (शिकायत) दावा किया है कि वे बिजनेसमैन के साथ कुछ समय तक रिलेशनशिप में रही. इस दौरान पटेल ने उनके साथ रेप किया और मारपीट भी की.

एक्ट्रेस ने कहा है कि उनका यौन उत्पीड़न अलग-अलग मौकों पर मुंबई, रायगढ़ अलीबाग, पुणे और कर्जत में हुआ.

एक्ट्रेस ने बताया कि वह वीरन पटेल से अक्टूबर 2022 में अंधेरी (मुंबई) में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिली थी. एक्ट्रेस ने कहा, “उसने (वीरन) मेरा मोबाइल नंबर मांगा था जो मैंने दे दिया था. इसके बाद से वो मुझे कॉल-मैसेज करने लगा. हमारी दोस्ती हो गई और हम करीब आ गए.”

वीरन ने एक्ट्रेस को अपने साथ रहने के लिए भी आमंत्रित किया था. फरवरी 2023 में पटेल ने अभिनेत्री के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा, “मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और अपने परिवार और दोस्तों को इसकी बारे में जानकारी दे दी थी.”

एक्ट्रेस ने कहा कि 8 मार्च को पटेल नशे में घर आया था. “इसके बाद वो मेरे कमरे में घुस आया था और मेरे विरोध करने के बावजूद उसने मेरा रेप किया था”.

अगली सुबह, इस NRI बिजनेसमैन ने महिला की बात अपनी फैमली से कराई थी. इसके बाद उसने कहा था कि वो वह दिसंबर में शादी करेगा.

पीड़िता ने कहा कि इसके बाद पटेल ने अलग-अलग मौकों और जगहों पर उसका रेप किया और जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. एक्ट्रेस ने कहा कि उसने इस बारे में पुलिस को भी जानकारी दी थी. चूंकि अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी NRI बिजनेसमैन को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.

पीड़िता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटेल ने शादी के बहाने उसका शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से भी इस्तेमाल किया. “…उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए. मेरी शिकायत को लगभग एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.”

पीड़िता ने पुलिस और सरकार से गुहार लगाई है कि पटेल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो वह अपने देश भाग जाएगा.

एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने इस NRI बिजनेसमैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत रेप, मारपीट, बुरा बर्ताव करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!