प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे विशाल अशोक स्तंभ का किया अनावरण

The Hindi Post

नई दिल्ली | नए संसद भवन की छत पर विशाल अशोक स्तंभ की स्थापना की गई है. सोमवार को संसद भवन के छत पर बने इस राष्ट्रीय प्रतीक की तस्वीर भी सामने आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर लगे विशाल अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमजीवियों से बात भी की.

क्या खासियत है इस विशाल अशोक स्तंभ की 

बता दें कि कांस्य से बने इस राष्ट्रीय प्रतीक का कुल वजन 9,500 किलोग्राम और ऊंचाई 6.5 मीटर है. इसे नए संसद भवन के सेंट्रल फोयर (Central Foyer) के शीर्ष पर स्थापित किया गया है. इसे सहारा देने के लिए 6,500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण भी किया गया है.

नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा स्केच और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग/कंप्यूटर ग्राफिक से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक तैयारियों के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है. इस स्तंभ को क्रेन के जरिए नए संसद भवन के छत पर स्थापित किया गया है.

नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!