यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के पिता से प्रधानमंत्री मोदी ने की फोन पर बात

0
842
यूक्रेन के शहर खारखीव में जान गंवाने वाला भारतीय छात्र नवीन (फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के खीरखाव में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के पिता से बात की है। आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार रूसी हमले में मंगलवार की सुबह मारे गए नवीन के पिता से फोन पर बात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। रूसी हमले में मारे गए नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर रूसी हमले में भारतीय छात्र की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि मंत्रालय परिवार के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विदेश मंत्रालय रूस और यूक्रेन के संपर्क में है।

आपको बता दें कि, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा ‘ चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारतीय वायु सेना के विमान भी इस अभियान में जुट गए हैं। भारत सरकार ने इस अभियान में तेजी लाने के लिए अपने 4 मंत्रियों को भी यूक्रेन के अलग-अलग पड़ोसी देशों में भेजा है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post