8 पूर्व नौसैनिकों की कतर में फांसी पर असदुद्दीन ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

हैदराबाद | AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को वापस लाना चाहिए. इन पूर्व अधिकारीयों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि पूर्व नौसेना अधिकारीयों को मौत की सजा दी गई है.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया, ”अगस्त के महीने में मैंने कतर में फंसे पूर्व नौसेना अधिकारियों का मुद्दा उठाया था. आज उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “इस्लामी देश” उनसे बहुत प्यार करते हैं. उनको हमारे पूर्व नौसेना अधिकारियों को वापस लाना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें मृत्युदंड की सजा मिली है.”

बता दे कि कतर में एक साल से अधिक समय से हिरासत में रखे गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को जासूसी के आरोप में मौत की सजा दी गई है.

आईएएनएस

========================

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!