प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां अस्पताल में भर्ती, राहुल गांधी ने किया भावुक करने वाला ट्वीट

फाइल फोटो

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

उन्होंने एक ट्वीट किया – “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके लिखा, “प्रधानमंत्री श्री @नरेन्द्रमोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.”

यूएन मेहता अस्पताल के निदेशक आरके पटेल ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए कहा, “हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!