प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां अस्पताल में भर्ती, राहुल गांधी ने किया भावुक करने वाला ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.
उन्होंने एक ट्वीट किया – “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके लिखा, “प्रधानमंत्री श्री @नरेन्द्रमोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2022
यूएन मेहता अस्पताल के निदेशक आरके पटेल ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए कहा, “हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क