PM मोदी ने पुरानी संसद का सुझाया नया नाम, जानिए किस नाम से जाना जाएगा पुराना संसद भवन

Photo: Twitter/BJP4India

The Hindi Post

पुरानी संसद को आज विदाई दे दी गई और आज से ही नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू भी हो गई.

नई संसद में प्रवेश से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्बोधन किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी संसद को संविधान सदन के रूप में जाना जाए. पुरानी संसद को संविधान सदन कहा जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी संसद प्रेरणा देती रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ ‘पुराना संसद भवन’ कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!