PM मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल का किया दौरा, घायलों से अस्पताल में जाकर मिले, बोले – “जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा”
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (शनिवार को) दुर्घटनास्थल का दौरा किया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उनके साथ थे. प्रधानमंत्री को हादसे के बाद चले राहत और बचाव कार्य के बारे में अवगत कराया गया.
PM मोदी बालासोर के जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिले और उनका हाल-चाल जाना.
घायलों से मिलने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह एक दर्दनाक घटना है. सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस घटना में जांच के आदेश दे दिए गए है. दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. रेलवे ट्रैक बहाली का काम चल रहा है. मैंने पीड़ितो से मुलाकात की है.”
बता दे कि इस ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है. 900 से अधिक यात्री घायल है. उनका इलाज किया जा रहा है.
दुर्घटना में राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क