नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन
नई दिल्ली | लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन को चिह्न्ति करने के लिए पट्टिका का अनावरण किया.
प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल कार्यकर्ताओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.
PM मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ नए संसद भवन में ‘सर्व-धर्म’ (सर्व-धार्मिक) प्रार्थना समारोह में भाग लिया.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित।#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/RklxXO7UYZ
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
समारोह की शुरुआत सुबह हवन से हुई. इस अवसर पर 25 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
कांग्रेस सहित बीस विपक्षी दल नए चार मंजिला संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर रहे हैं.
आईएएनएस