PM नरेंद्र मोदी के पास न घर हैं न कार, पर हैं इतने करोड़ रूपए के संपत्ति के मालिक

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र भरा. इसके साथ ही उन्होंने चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया. उनके हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं.

PM मोदी के पास 52,920 रुपये नकद और भारतीय स्टेट बैंक में 2.85 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट है.

उन्होंने कोई अचल संपत्ति घोषित नहीं की है. हलफनामे के अनुसार, नरेंद्र मोदी के पास न घर हैं और न ही कार.

दस्तावेज के अनुसार, PM मोदी की आय 2018-19 में 11.1 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 23.56 लाख रुपये हो गई.

उनके पास 2.67 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां भी हैं.

PM मोदी ने 2014 में 1.66 करोड़ रुपये और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.

बता दे कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में उन्होंने पहली बार यहां से चुनाव लड़ा था.

वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!