पीएम मोदी ने बैस्टिल दिवस परेड में भाग लिया, भारतीय सेना के जवानों ने किया मार्च, बजा ‘सारे जहां से अच्छा …”

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.

यह परेड फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस का प्रतीक है और यह दो घंटे से अधिक समय तक चली. भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थी. परेड के समापन के बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ, भारतीय त्रि-सेवा दल के कमांडरों से मुलाकात की.

भारतीय वायु सेना के राफेल जेट्स ने भी बैस्टिल डे परेड में फ्लाईपास्ट में भाग लिया. बैस्टिल डे के मौके पर कार्यक्रम में मार्च करने के लिए भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट को आमंत्रित किया गया था. पंजाब रेजिमेंट ने मार्च किया और प्रधानमंत्री मोदी ने सलामी दी. यह रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट है.

बता दे कि फ्रांस 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. इस दिन को फ्रांस बैस्टिल डे के तौर पर मनाता है.

इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, ”विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र. इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है.”

मैक्रों के ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट करके कहा, “भारत, अपने सदियों पुराने लोकाचार से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है. 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे. यह बंधन और भी गहरा हो.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस में हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!