‘चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी’: ऐसा क्यों बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

The Hindi Post

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माफी मांगते हुए कहा कि मराठा योद्धा (शिवजी महाराज) सिर्फ एक राजा नहीं बल्कि आराध्य देव है. उन्होंने कहा कि वह उन्हें (शिवाजी महाराज) पूजते है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक राजा नहीं बल्कि हमारे आराध्य देव हैं. मैं महाराष्ट्र और छत्रपति शिवाजी महाराज से सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. हम राजनीति के लिए महापुरुषों का इस्तेमाल नहीं करते.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं यहां आया तो मैंने शिवाजी महाराज के चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगी. जो लोग शिवाजी महाराज को अपना आराध्य मानते हैं, वे (प्रतिमा गिरने के बाद) चिंतित हैं. मैं उन लोगों से भी माफी मांगता हूं जो शिवाजी महाराज को पूजते है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, ”जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था तब सबसे पहले मैंने यह काम किया था कि रायगढ़ फोर्ट (किला) गया था और वहां पहुंचकर मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठा था. यहां मैंने प्रार्थना की थी.”

बता दे कि बीते दिनों महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थी. इसके बाद से बवाल मचा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!