मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी की तस्वीर जारी
मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी की तस्वीर जारी की गई है.
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में आरोपी हरे रंग की टी-शर्ट पहने और एक महिला को पकड़े हुए नजर आ रहा है.
आरोपी की पहचान पेची अवांग लीकाई (Pechi Awang Leikai) के 32 वर्षीय हुइरेम हेरोदास मेइतेई (Huirem Herodas Meitei) के रूप में हुई है.
हेरोदास को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क