सोनाली फोगाट का परिवार हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिला, सीबीआई जांच की मांग की
चंडीगढ़ | गोवा में रहस्यमय हालात में मृत पाई गईं हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट के परिवार ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनकी मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।
सोनाली की बेटी यशोधरा ने लोगों से पीड़ित परिवार की निजता का सम्मान करने और अपनी मृत मां को गलत तरीके से पेश न करने की अपील की।
परिवार ने शनिवार देर रात मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने फोगट के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर ने मदद का आश्वासन दिया और कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री से पहले ही बात कर ली है।
Daughter of Sonali Phogat hands demand letter for CBI Probe. Exclusive visuals. #SonaliDeathMystery #SonaliPhoghat #Sonali #sonaliFogat #SonaliDrugVideo #SonaliPhogatvideo #SonaliPhogatCase #SonaliPhogatDeath pic.twitter.com/PDhs9cF2qr
— Bhaskar Mukherjee (@mukherjibhaskar) August 27, 2022
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार को पत्र लिखेगी।”
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भावुक यशोधरा ने मीडिया से अपील की कि वे उनकी मां को गलत तरीके से पेश न करें। यशोधरा ने कहा कि उनकी मां को न्याय मिलना चाहिए।
इससे पहले, पीड़िता के भाई रिंकू ढाका ने कहा था कि हत्या के पीछे का मकसद संपत्ति और पैसा हो सकता है।
लेकिन उन्होंने कहा कि उनका परिवार गोवा में सोनाली की मौत की पुलिस जांच से ‘संतुष्ट’ है।
आईएएनएस