तीसरी बार बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

फोटो: आईएएनएस (फाइल)

The Hindi Post

नई दिल्ली | सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शुक्रवार को इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की. चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था.

दरअसल, कच्चे तेल की दरों में रूस-यूक्रेन संकट के कारण वृद्धि देखी जा रही हैं.

नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम 112.51 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 96.70 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए.

इसके अलावा, दोनों परिवहन ईधन की कीमतें कोलकाता में बढ़ाई गई। पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.18 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चेन्नई में भी इसकी कीमतें बढ़ाई गईं। वहां पेट्रोल की कीमत अब 103.67 रुपये है, जबकि डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!