यूपी में पेट्रोल, डीजल दोनों हुए 12 रूपए सस्ते, जाने कैसे

फोटो: इंग्लिश पोस्ट

The Hindi Post

बीजेपी को चुनाव में बुरे नतीजे मिलने के ठीक एक दिन बाद, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का एलान कर दिया। जहां पेट्रोल में पांच रुपये, वही डीजल में 10 रुपये की कमी की घोषणा की गई।

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर दो रुपये घटा दिए। इससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें बृहस्पतिवार से लागू हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से जनता को काफी राहत मिलेगी, जो पहले ही मेहंगाई की मार झेल रही है। बीते 7 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी थी। बुधवार को तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। जिससे पब्लिक को थोड़ी राहत मिली।

अब केंद्र और राज्य सरकार के फ़ैसले से जनता को काफी राहत मिलेगी।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!