7 दिनों में छठी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 7 दिनों में छठी बार बढ़ोतरी की गई हैं.
पिछले चार महीनों में तेल के दाम स्थिर रहे और कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली. पर पिछले हफ्ते के मंगलवार को चार महीनों में पहली बार दाम बढ़े और तब से यह सिलसिला जारी हैं. अब तक इन 7 दिनों में चार रूपए या इससे अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी हैं.
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 99.41 प्रति लीटर और डीजल 90 रूपए 77 पैसे हो गई.
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.
मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत अब 114.19 रूपए प्रति लीटर हो गई हैं. वही डीजल 98 रूपए और 50 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा हैं.
अन्य महानगरों में भी तेल के दामों में तेजी देखी जा रही हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क