UP: पालतू कुत्ते ने सिक्योरिटी गार्ड पर किया हमला, घटना हुई CCTV में कैद
ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नॉएडा की एक सोसाइटी के अंदर पालतू कुत्ते ने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया. कुत्ते ने गार्ड को काट लिया.
सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में काफी चोट आई है. पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. फिलहाल अभी तक इस पर कोई कंप्लेंट नहीं हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 2 की यूनिटेक होराइजन सोसाइटी में सीसीटीवी में एक कुत्ते के काटने की घटना कैद हो गई.
Breaking News : A dog attacked a security guard at the Unitech Horizon Society in Greater Noida.
There is a series of incidents of dogs biting citizens in cities like Ghaziabad, Noida, Greater Noida !!
+ pic.twitter.com/2ghvSf80ku— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) November 10, 2022
सोसायटी के एक टावर में बैठे सुरक्षाकर्मी पर अचानक एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. उस को पकड़ने के लिए कुत्ते की मालकिन कुत्ते के पीछे दौड़ी लेकिन तब तक कुत्ता सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को अपना शिकार बना चुका था. घटना में सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में काफी चोट आई है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्ते को डंडे से भी डराया जा रहा है लेकिन वो लगातार सिक्योरिटी गार्ड को दोबारा काटने की कोशिश कर रहा है.
नोएडा और गाजियाबाद के सोसाइटी में इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिली हैं जिसमें सोसाइटी में पालतू कुत्तों ने सोसाइटी के गार्ड या डिलीवरी बॉय या अन्य लोगों को शिकार बनाया है.
आईएएनएस