मायावती ने भाजपा को लिया निशाने पर, खुल कर कही अपनी बात

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि राज्य में भाजपा सरकार की गलत नीतियों और द्वेषपूर्ण कार्यशैली से लोग दुखी हैं.

उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”उत्तराखंड में पार्टी संगठन के कार्यों, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने तथा बीएसपी पार्टी व मूवमेंट से जुड़े खास मुद्दों के साथ ही राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव आदि पर पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ नई दिल्ली में आयोजित बैठक में गहन समीक्षा.”

उन्होंने आगे लिखा, ”उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों व द्वेषपूर्ण कार्यशैली आदि से लोग दुखी हैं, जिसको लेकर जनता को जागरुक करना है कि कांग्रेस भी उनकी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन का समाधान नहीं है बल्कि बहुजनों को खुद अपने पैरों पर खड़ा होना है.”

उत्तराखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी झटका लगा है. यहां दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस और भाजपा से पीछे रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!