नरेंद्र मोदी की पटना रैली में बम धमाके करने वालो को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, धमाकों में गई थी 6 लोगो की जान

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

पटना | पटना की एक विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने सोमवार को उन नौ लोगों में से चार को मौत की सजा सुनाई, जिन्हें 2013 में गांधी मैदान में तत्कालीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘हुंकार रैली’ के दौरान बम विस्फोट करने का दोषी पाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने 27 अक्टूबर को 10 में से नौ आरोपियों को दोषी करार दिया था।

अन्य दोषियों में से दो को उम्रकैद की सजा, दो को 10 साल की कैद की सजा जबकि एक आरोप को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनआईए कोर्ट के स्पेशल जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने आज सजा सुनाई। यह घटना आठ साल पहले की है।

नरेंद्र मोदी पटना में हुंकार रैली को संबोधित करने के लिए यहा आए थे। अभी वह रैली को संबोधित कर ही रहे थे कि गांधी मैदान में सीरियल बम धमाके हो गए, जिसमे 6 लोगो की जान चली गई थी और 89 अन्य लोग घायल हो गए थे। इसी तरह के धमाके पटना रेलवे स्टेशन पर भी हुए थे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!