इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री ने किया इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास, मची अफरातफरी
दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया. यात्री की इस हरकत से विमान में अफरा-तफरी मच गई. यात्री की पहचान कर उसे आगे की कारर्वाई के लिए अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E 6341 दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. इसमें सवार एक यात्री पर आरोप है कि उसने इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आगे की जांच के लिए आरोपी यात्री को सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया है जो उससे पूछताछ करेगी. इसके अलावा यात्री द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए इंडिगो भी शिकायत दर्ज कराएगी.
विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल आठ जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने टेक ऑफ के दौरान प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया था. क्रू मेंबर ने पैसेंजर को ऐसा करते देखा तो उसे तुरंत वहां से हटा दिया था और कवर लगा दिया था. इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई थी. फ्लाइट के लैंड होते ही यात्री को हिरासत में ले लिया गया था. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क