ब्राजील में बड़ा हादसा, यात्री विमान क्रैश, सवार थे 61 लोग, सभी की मौत, VIDEO
साओ पाउलो | ब्राजील के साओ पाउलो में शुक्रवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 61 लोग सवार थे. हादसे में सभी 61 लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास (Voepass) ने एक बयान में यह जानकारी दी.
यह विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और एक आवासीय क्षेत्र में जा गिरा. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस डबल इंजन वाले विमान ने दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के कास्कावेल शहर से उड़ान भरी थी और साओ पाउलो में लैंड होना था.
WATCH: New video shows Voepass Flight 2283 crashing into homes in Vinhedo, Brazil. Number of victims not yet known. pic.twitter.com/Ndwodo2Vcz
— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
WATCH: Crash site of Voepass Flight 2283 in Vinhedo, Brazil. 62 people were on board pic.twitter.com/ngUhvEtSRS
— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
पहले बताया गया था कि विमान में सवार 62 लोग मारे गए लेकिन बाद में एयरलाइन ने बताया कि मृतकों की संख्या 61 है.
वोएपास ने एक बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए खेद है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 61 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.” एयरलाइन के अनुसार, विमान में 57 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.
एयरलाइन ने कहा, इस समय वोएपास पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त विमान के निर्माता, एटीआर ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह दुर्घटना कैसे हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस