ट्रेन की विंडो सीट पर बैठे-बैठे यात्री की मौत, 303 KM तक युवक का शव सीट पर ही पड़ा रहा, किसी यात्री को पता नहीं चला

The Hindi Post

मध्य प्रदेश में ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा करते हुए एक शख्स की ठंड लगने से मौत हो गई और ट्रेन में मौजूद यात्रियों को काफी देर तक इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला कामायनी एक्सप्रेस का है जिसमें सिंगल विंडो सीट पर बैठकर युवक यात्रा कर रहा था.

बैतूल का रहने वाला ये यात्री जनरल बोगी के सिंगल विंडो सीट पर बैठा हुआ था. इसी दौरान ठंड लगने की वजह से युवक की सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई लेकिन पास बैठे यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. लोगों को लगा कि वो सीट पर बैठे-बैठे सो रहा है.

इस दौरान ट्रेन ने करीब 303 किलोमीटर की दूरी तय कर ली और युवक का शव वैसे ही सीट पर पड़ा रहा. जब ट्रेन इटारसी से दमोह पहुंच गई तो लोगों को कुछ संदेह हुआ क्योंकि युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी लेकिन उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था.

काफी समय बाद जब उस बोगी में मौजूद यात्रियों को मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने रेलवे के कंट्रोल रूप में फोनकर इसकी सूचना दी. उसके बाद सोमवार को सुबह 9 बजे ट्रेन के दमोह स्टेशन पर पहुंचने के बाद युवक के शव को ट्रेन से उतारा गया.

युवक के पास जो टिकट मिला है उससे पता चला है कि वो बैतूल तक का था. उसने इटारसी से बैतूल के लिए ट्रेन पकड़ी थी लेकिन घर पहुंचने से पहले ट्रेन में यात्रा करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि मौत ठंड की वजह से अटैक आने के कारण हुई है.

इसके बाद जीआरपी ने उसके पास मिले मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को मौत की जानकारी दी जिसके बाद घर के लोग शाम तक दमोह पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए.

परिजनों ने बताया की युवक एसी कंपनी में काम करता था और उसी सिलसिले में छनेरा गया था. ट्रेन में यात्रा के दौरान उसने परिजनों से बात भी की है. अचानक से उसकी मौत होने के बाद परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!