फ्लाइट के अंदर यात्री ने किया पायलट पर हमला, जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज, घटना का VIDEO आया सामने

The Hindi Post

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री द्वारा पायलट से मारपीट करने का मामला सामने आया है.

घटना रविवार की है. इस विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल फुटेज में मारपीट करते दिख रहे यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. वीडियो में साहिल को पीले रंग की हुडी पहने हुए देखा जा सकता है. वह पायलट की तरफ दौड़ कर जाता है और उन्हें थप्पड़ मार देता है.

यह घटना तब हुई जब पायलट यात्रियों को उड़ान में देरी के बारे में जानकारी दे रहे होते है.

गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) में देरी कथित तौर पर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण हुई.

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम को करीब 7 बजे हुई.

इस मामले में पायलट ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है.

पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट के सह-पायलट अनूप कुमार आईजीआई पुलिस स्टेशन आए और साहिल कटारिया नाम के एक यात्री के बारे में शिकायत दी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि साहिल कटारिया ने सह-पायलट के साथ मारपीट की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 290 और 22 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरूकर दी गई है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!