60 किलोमीटर तक पीछा किया तब जाकर CEO को पुलिस कर सकी गिरफ्तार
नई दिल्ली | रियल्टी फर्म ‘पारसनाथ डेवलपर्स’ की सहायक कंपनी ‘पारसनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स’ के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव जैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने संजीव जैन का 60 किलोमीटर तक पीछा किया और इसके बाद ही वह हत्थे चढ़े.
शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र चौधरी के बयान के अनुसार, “संजीव जैन को शनिवार को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. उन पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष उपस्थित न हो पाने के कारण गैर-जमानती वारंट जारी हो रखा था.”
पुलिस अधिकारी के अनुसार, संजीव जैन पुलिस से बचने के लिए तेजी से अपने ठिकाने बदल रहे थे. पुलिस संजीव के एक परिचित के माध्यम से उनका (संजीव जैन) मोबाइल नंबर हासिल करने में सफल रही थी. नंबर हासिल करने के बाद उनका फोन सर्विलांस पर रखा गया. शनिवार को पुलिस को पता चला कि संजीव जैन आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास कहीं है. तुरंत ही एक पुलिस टीम को उस इलाके में भेजा गया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा कि संजीव जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर द्वारा दायर एक मामले के संबंध में जारी हुआ था.
पार्श्वनाथ के सीईओ पर गुरुग्राम के एक व्यक्ति को तय समय में फ्लैट न देने का आरोप है. यह अकेले मामला नहीं है. इस रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ घर खरीदारों को तैयार फ्लैटों का कब्जा देने में देरी करने के कई मामले लंबित है.
बयान में आगे कहा गया है कि शाहदरा थाने में संजीव जैन के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट लंबित है.
बयान में आगे कहा गया है कि संजीव जैन को रविवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश किया गया.
आईएएनएस