विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में घोषित किया गया अयोग्य
पेरिस | भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है.
भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थी.
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका (विनेश फोगाट) वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय कंटिंजेंट द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. भारतीय दल मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित चाहेगा.”
इसके अलावा, विनेश फोगाट को यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियमों के अनुसार अंतिम स्थान दिया जाएगा.
मंगलवार को विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई बता. उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था.
विनेश ने अपने अभियान की शुरुआत दुनिया की नंबर-1, जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराकर की थी.
इसके बाद विनेश ने मंगलवार को ही अपने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
48 किग्रा में पूर्व विश्व नंबर 1 विनेश अपने तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही थी. वह चोट के कारण 2016 रियो ओलंपिक में पदक से चूक गई थी. वह टोक्यो ओलंपिक में 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गई थी.
विनेश राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस