पेरिस ओलिंपिक: 10 खिलाड़ियों के साथ खेली भारतीय हॉकी टीम, ग्रेट ब्रिटेन 11 के साथ फिर भी हरा दिया

Photo Credit: IANS

The Hindi Post

पेरिस | भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार को हरा दिया. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. इसके बाद शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ. भारतीय टीम ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे.

बता दे कि पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ था. हालांकि, 17वें मिनट में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब अमित रोहिदास को रेड कार्ड थमा दिया गया. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मुकाबले में भारत का खाता खोला. भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदल दिया. यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था. हालांकि, ब्रिगेट ने कुछ देर बाद ही बराबरी हासिल कर ली. ली मॉर्टन ने 27वें मिनट गोल किया और दूसरा कार्टर समाप्त होने तक स्कोर 1-1 रहा.

अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश एक बार फिर दीवार बने. उन्होंने शूटआउट में इंग्लैंड के दो गोल बचाए.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!