पैरालंपिक (बैडमिंटन) : भगत ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
टोक्यो | भारत के प्रमोद भगत ने यहां जारी टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन इवेंट में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बाथेल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भगत बैडमिंटन में ओलंपिक या पैरालंपिक में स्वर्ण लाने वाले देश के पहले एथलीट हैं।
भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत ने बाथेल को 21-14, 21-17 से हराकर पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत जबकि पिछले महीने हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
HISTORY SCRIPTED ✍️🏅
🇮🇳 Para shuttler and World No 1 @PramodBhagat83 creates history by winning #Gold medal on his debut appearance at the #Olympics for #TeamIndia after getting better of 🇬🇧’s Bethell D in the MS SL3 category.@himantabiswa@AJAYKUM78068675#TokyoParalympic pic.twitter.com/a1QUzh612G
— BAI Media (@BAI_Media) September 4, 2021
विश्व के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत एसएल3 के गत विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने यह खिताब बासेल में बाथेल को ही हराकर जीता था।
इससे पहले, भगत ने सेमीफाइनल में जपान के फुजिहारा दाएसुके को हराया था।
इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता।
आईएएनएस