पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या, 22 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी…

PALAMU

हत्याकांड का खुलासा करती पुलिस (फोटो : आईएएनएस)

The Hindi Post

पलामू | पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बिहार के सिवान जिला निवासी मृत्युंजय साह युवक की हत्या के केस का पुलिस 22 महीने बाद खुलासा कर सकी है. इस मामले में अमित मेहता उर्फ धर्मेंद्र मेहता को गिरफ्तार किया गया है, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है.

गुरुवार को पलामू के एएसपी राकेश कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृत्युंजय साह और अमित मेहता राजस्थान में एक साथ काम करते थे. इस दौरान मृत्युंजय और अमित की पत्नी अनीता के बीच प्रेम संबंध हो गए. दोनों फोन पर लंबी बातें करते थे.

इसकी जानकारी जब अमित को हुई तो उसने अपनी पत्नी और दोस्त मृत्युंजय दोनों को एक-दूसरे से बात करने से मना किया था. इसके बाद भी मृत्युंजय साह अमित की पत्नी पर बात करने के लिए दबाव डाल रहा था.

इससे तंग आकर अमित मेहता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृत्युंजय की हत्या की योजना बनाई. योजना के  मुताबिक, अनीता ने मृत्युंजय साह को फोन करके बिहार के डेहरी में मिलने बुलाया था. इसके बाद दोनों बस से पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगन पहुंचे थे. यहां अनीता के पति अमित मेहता और मृत्युंजय साह के बीच बहस हुई. इसी दौरान अमित ने मृत्युंजय की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.

पुलिस ने 21 जून 2023 को जंगल से मृत्युंजय साह का शव बरामद किया था. उस वक्त इसे ब्लाइंड केस माना जा रहा था. शव की शिनाख्त होने पर मृत्युंजय के घरवालों ने पुलिस को बताया था कि वह घर से प्लांट में नौकरी करने की बात बोलकर निकला था.

पलामू पुलिस ने इस हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान तमाम सबूत जुटाए और आरोपी तक पहुंची. केस की तफ्तीश और खुलासे में छतरपुर के एसडीपीओ अवध कुमार यादव, इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और निर्मल कुमार सिंह की खास भूमिका रही.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!