UP में रह रही पाकिस्तानी महिला और उसके साथी को मिली जमानत, कोर्ट में वकील ने किया बड़ा खुलासा

Photo: IANS

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | PUBG खेलते-खेलते प्यार हुआ और पाकिस्तान की ये महिला अपने बच्चों को लेकर नेपाल के जरिए सरहद पार कर भारत पहुंच गई. यहां वो ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने लगी. जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस मामले में जासूसी के एंगल से जांच कर रही है.

पाकिस्तानी महिला का नाम सीमा हैदर है.

शुक्रवार को नोएडा की कोर्ट ने सीमा हैदर, उसके बॉयफ्रेंड सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को जमानत दे दी.

ADVT.

एडवोकेट हेमंत कृष्ण पाराशर का कहना है कि सीमा ने नेपाल से भारत में प्रवेश किया था. सीमा और सचिन नेपाल, काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह कर चुके हैं. सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.

सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर पाकिस्तान से भारत आई थी. इसके बाद से सीमा रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए पर मकान लेकर सचिन मीणा के साथ रह रही थी. इसका पता चलने पर पुलिस सभी को पकड़ने पहुंची. लेकिन, सब भाग निकले. पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा.

पुलिस ने सचिन, उसके पिता नेत्रपाल व सीमा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया.

सुनवाई के दौरान वकील ने सीमा और उसके चार बच्चों की सुरक्षा का हवाला दिया. इसके बाद न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी.

सीमा और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किए थे. बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी बनाए गए थे. इन आधार कार्ड में एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी आदि बताया गया था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!