पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, “हमने अपने 130 परमाणु बम भारत के लिए रखे हैं…”

पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। भारत की सख्ती और प्रतिबंध के चलते पाकिस्तान की घबराहट बढ़ी हुई है। मगर पाकिस्तान के मंत्री और नेता भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने शस्त्रागार में 130 परमाणु हथियार केवल भारत के लिए रखे हैं।
अब्बासी ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करके पाकिस्तान की जल आपूर्ति को रोकने की हिम्मत करना है तो उसे पूर्ण युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तान के 130 परमाणु हथियार प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। अगर भारत पानी की आपूर्ति बंद करता है, तो उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो सैन्य उपकरण हैं, जो मिसाइलें हैं, वे प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। कोई नहीं जानता कि हमने देश भर में अपने परमाणु हथियार कहां रखे हैं? मैं फिर से कहता हूं ये बैलिस्टिक मिसाइलें, ये सभी भारत पर लक्षित हैं।
जल आपूर्ति और व्यापार संबंध खत्म करने को लेकर हनीफ अब्बासी ने कहा कि भारत को अपने कामों के कठोर फैसले का अहसास होने लगा है। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में बंद करने से भारत विमानन क्षेत्र में दो दिन में ही अराजकता का माहौल हो गया। अगर ऐसे ही हालात रहे तो 10 दिन में भारतीय एयरलाइंस दिवालिया हो जाएंगीं।
Pakistani minister Hanif Abbasi openly threatened India with nuclear retaliation, stating that Pakistan’s arsenal, including Shaheen and Ghaznavi missiles, along with 130 nuclear warheads, was specifically targeted at India.
“Those Shaheen (missiles), Ghaznavi (missiles), which… pic.twitter.com/YDX94zqpfg
— News9 (@News9Tweets) April 27, 2025
अब्बासी ने कहा भारत वह अपनी सुरक्षा विफलताओं को स्वीकार करने की बजाय पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ रहा है। भारत की ओर से व्यापार निलंबित करने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने इसके परिणामों की तैयारी शुरू कर दी है। इससे साफ है कि पाकिस्तान आर्थिक कदम का मुकाबला करने के लिए तैयार है।