विराट कोहली, हार्दिक पंड्या से मिले “मारो मुझे मारो…” वाले पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब, वीडियो हुए वायरल

The Hindi Post

रविवार को दुबई में खेला गया भारत-पाकिस्तान मैच भरपूर रोमांच से भरा था। इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद से लेकर अब तक भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे है। मैच हारने पर मोमिन शाकिब का भी रिएक्शन सामने आया है। कौन मोमिन शाकिब? अरे वही पाकिस्तानी फैन जिसका वीडियो “मारो मुझे मारो…” सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

मोमिन शाकिब ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए है जो वायरल हो रहे है।

जब बाबर आजम और रिजवान का विकेट गिरा तब मोमिन एंबुलेंस ढूंढते नजर आए। एक दूसरे वीडियो में मोमिन रोते हुए नजर आ रहे है। वह अपने आंसू टिश्यू पेपर से पोंछ रहे है। यह दोनों वीडियो वायरल हो रहे है।


View this post on Instagram

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)


View this post on Instagram

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

मोमिन ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनकी मुलाकात विराट कोहली से होती है। इस वीडियो में शाकिब को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दोनों टीमें फाइनल में फिर खेलेंगी।

शाकिब की स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से भी मुलाकात हुई और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां साकिब ने हार्दिक से कहा भाई तेरा छक्का नहीं भूलेगा।

मैच की बात करे तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 20 ओवर में 148 रन बनाने का लक्ष्य दिया था जिसको विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की बढ़िया बल्लेबाजी की बदालौत भारत ने हासिल कर लिया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!