अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को पाकिस्तानी कारोबारी ने गिफ्ट में दिया प्लाट, वीडियो आया सामने

अंजू और नसरुल्लाह
भारत से पाकिस्तान गई अंजू को एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने गिफ्ट में प्लाट दिया है. साथ ही एक चेक भी सौंपा है. इस बिजनेसमैन ने अंजू को अपनी कंपनी में नौकरी देने का भी वादा किया है.
इसका एक वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में इस बिजनेसमैन को अंजू से बात करते हुए देखा जा सकता है. अंजू के बगल में नसरुल्लाह भी खड़ा है.
सामने आए वीडियो के अनुसार, पाकिस्तानी बिजनेसमैन मोहसिन खान ने अंजू को इस्लामाबाद में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) प्लाट तोहफे में दिया है.
मोहसिन खान ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
दोस्तों…
अंजू को पाकिस्तान 40 लाख रुपये का घर गिफ्ट में मिल गया है…#Pakistan #AnjuNasrullah pic.twitter.com/UovLpdsWBE— Mamta Gusain (@Mamtagusain5) July 29, 2023
बताते चले कि अंजू एक शादीशुदा महिला है जो अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रह रही थी. बीते दिनों, अरविंद ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अंजू उनको जयपुर (सहेली के घर जाने की बात की थी) जाने की बात कह कर घर से निकली थी पर वो पाकिस्तान पहुंच गई है.
दावत उड़ाती मैडम…नसरुल्ला के साथ#AnjuNasrullah pic.twitter.com/92YzVmVh9X
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) July 27, 2023
अंजू 21 जुलाई को घर से निकली थी. वो अपने पीछे अपने पति और दो बच्चों को छोड़ गई है.
अंजू ने भी एक वीडियो जारी करके कहा था कि वो पाकिस्तान अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने आई थी और कुछ ही दिनों में वापस भारत लौट आएगी. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू और नसरुल्लाह ने निकाह कर लिया है. और अंजू का नाम अब फातिमा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क