राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर क्या है पाकिस्तान की प्रतिक्रिया?

Photo Source: VHP

The Hindi Post

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी (जो संस्कृति और सभ्यता विभाग से जुड़े है) को पत्र लिख चेतावनी दी है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा “क्षेत्रीय शांति” के लिए एक “बड़ा खतरा” है.

पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने मिगुएल एंजेल मोराटिनो को लिखा है कि हम (पाकिस्तान) अयोध्या में ध्वस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर ‘राम मंदिर’ के निर्माण की कड़े शब्दों में निंदा करते है.

बुधवार को लिखे पत्र में अकरम ने कहा कि मंदिर का निर्माण “क्षेत्र में सद्भाव और शांति” के लिए “एक बड़ा खतरा” है और. साथ ही पाकिस्तान ने मार्टिनोस से “भारत में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप” का आह्वान किया है.

अकरम ने जोर देकर कहा कि “वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों को भी बाबरी मस्जिद की तरह खतरा है.

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव ने मंगलवार को राम मंदिर के उद्घाटन पर “गंभीर चिंता” व्यक्त की थी. साथ ही उन्होंने इसकी निंदा भी की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!