भारत से मच्छरदानी खरीदेगा पाकिस्तान, जाने वजह
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत से 62 लाख मच्छरदानी खरीदने की मंजूरी मिल गई है. दरअसल, पाकिस्तान बाढ़ के कारण मच्छर जनित बीमारियों से जूझ रहा है.
जियो न्यूज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (पाकिस्तान के लिए) मच्छरदानी हासिल करने के लिए ग्लोबल फंड द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय संसाधनों का उपयोग कर रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि वह मच्छरदानी का स्टॉक हासिल करने के लिए योजना बना रहे हैं और उम्मीद करते है नवंबर के मध्य तक उन्हें यह हासिल हो जाएंगी.
उन्होंने कहा, देश के 32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है. हजारों बच्चे मच्छर जनित बीमारियों से संक्रमित हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने भारत से मच्छरदानी खरीदने की इजाजत मांगी थी.
अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने सिंध, पंजाब और बलूचिस्तान के 26 सबसे अधिक प्रभावित जिलों के लिए मच्छरदानी का प्रबंध करने के लिए ग्लोबल फंड से अनुरोध किया था. ग्लोबल फंड ने भारत से मच्छरदानी खरीदने की पेशकश की थी.
अब पाकिस्तान सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत से मच्छरदानी खरीदने की मंजूरी दे दी है.
आईएएनएस