बारिश में महिला अधिकारी से पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने छाता ‘छीना, वीडियो वायरल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस समय फ्रांस में है. वो 22 जून को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस यात्रा के दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से भी मुलाकात की.
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के साथ अजीब व्यवहार करते दिख रहे हैं. इस पर ट्विटर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोटोकॉल के तहत एक महिला अधिकारी पाकिस्तान के PM शहबाज को कार तक रिसीव करने आती है. इस समय तेज बारिश हो रही होती है. महिला अधिकारी छाता लिए हुए नजर आ रही हैं. वो PM शाहबाज के ऊपर छाता कर देती है ताकि वो भीगे नहीं.
तभी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महिला अधिकारी से छाता ले लेते हैं और आगे निकल जाते हैं. महिला अधिकारी भीगने लगती है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. PM शाहबाज की इस हरकत की लोग आलोचना कर रहे है.
Shahbaz sharif snatches the umbrella from the girl, and leaves her getting drenched in the rain#Pakistan #Shame #shahbazsharif #umbrella #rain #rain #TereBin #ArrestRaviNair #Patna#BJPFearsMKStalin
Burnol#पाकिस्तान#ImranKhan #ModiInUSA #ModiInAmerica pic.twitter.com/scWBw8oOb4— Arun Gangwar (@AG_Journalist) June 23, 2023
شہباز شریف اور اسحاق ڈارنے کیا کیا؟
سوشل میڈیا کی 2 وائرل ویڈیوز کی اصل کہانی کیا تھی؟#NeoNews #NeoPakistan #MorningShow #socialmedia #viralvideos #shahbazsharif #IshaqDar pic.twitter.com/2ZnW0XkbbB— Neo News Urdu (@NeoNewsUR) June 23, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क